करणी सेना ने जब सांसद रामजीलाल सुमन के घर हमला किया, उस समय सांसद के पुत्र रणजीत सुमन की पत्नी और दो बेटे घर में मौजूद थे। हमले से वे दहशत में आ गए। पत्नी और बेटे कमरे में छिप गए। पुलिस भी बेवस नजर आई। 

 


UP: Karni Sena created such a ruckus in MP's house women and children got locked in room

पूर्व विधायक रणजीत सुमन।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


loader



विस्तार


सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर करणी सेना के कार्यकर्ता जब पहुंचे, उस समय सांसद के पुत्र पूर्व विधायक रणजीत सुमन घर के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठे हुए थे। रणजीत सुमन ने बताया कि घर में पत्नी और दो बेटे थे। पिता दिल्ली में गए थे। उपद्रवी अचानक आए। वह तोड़फोड़ और पथराव करने लगे। यह देखकर सभी दहशत में आ गए। पुलिस भी उन्हें नहीं रोक पा रही थी। इस वजह से काफी देर तक परिवार सहमा रहा। वह लोग घर के बाहर नहीं आए। उन्होंने खुद को भी किसी तरह बचाया।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें