करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने कहा कि करणी सेना 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने प्रदेश सरकार से जिन्ना के सभी प्रतीक चिह्नों को हटवाने की मांग भी की। सूरजपाल अम्मू यहां दो दिवसीय कोर कमेटी की बैठक में भाग लेने के बाद प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ठीक काम कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार उनके कार्यों में हस्तक्षेप कर रही है, जो बंद होना चाहिए। उन्होंने प्रदेश सरकार से आर्थिक आधार पर मिल रहे 15 प्रतिशत आरक्षण की नीतियों को सरल करने और सरकारी योजनाओं के अंतर्गत पूर्व लाभार्थियों को मिल रहे आर्थिक आरक्षण को बंद करने की मांग की।
अम्मू ने कहा कि देश के विभाजन के बाद बड़े स्तर पर प्रदेश में जनसांख्यिकीय बदलाव और धर्मांतरण हो रहा है। मुख्यमंत्री को इसका संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए। 30 जनवरी को करणी सेना अपने सातवें स्थापना दिवस पर विशाल रैली करेगी और चुनावी बिगुल फूंकेगी। इस मौके पर संदीप सिंघल, राखी गर्ग, श्वेताराज, बिदुषी सिंह आदि मौजूद रहे।
