जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पर्यटक सहम गए हैं। धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला कश्मीर अब उन्हें नर्क सा नजर आ रहा है। आतंकियों के हमले के बाद वहां के हालात देखते हुए लोगों ने अपने टूर प्लान रद्द कराना शुरू कर दिया है। बुधवार को एक ही दिन में 260 रेलवे और एयर टिकट कैंसिल करवाए गए हैं। वहीं, ट्रैवेल एजेंटों से पैकेज बुक कराने वाले 42 लोगों ने अपनी बुकिंग कैंसिल की है।
सोमवार को पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया। इस खौफनाक हमले के बाद हर कोई गुस्से में है। परिजनों संग कश्मीर, पहलगाम, गुलमर्ग, सोनमर्ग, अनंतनाग आदि जगहों की सैर की योजना बनाने वाले वहां के मौजूदा हालात को लेकर डरे हुए हैं। लखनऊ से जम्मू-कश्मीर जाने वाली ट्रेनों और विमानों में आगे के महीने तक के लिए करीब 12 हजार से अधिक एडवांस टिकट बुक हैं। पहलगाम की घटना के बाद लोग कश्मीर जाने की योजना स्थगित कर रहे हैं। लखनऊ के जो पर्यटक कश्मीर गए हुए हैं, वह भी टूर पैकेज पूरा किए बिना वापस लौटने की तैयारी में हैं।
एयरवॉक टूर एंड ट्रैवेल एजेंसी के अधिष्ठाता आतिफ बताते हैं कि गर्मी की छुट्टियों में पर्यटक उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, सिक्किम आदि जगहों के पैकेज बुक करवाते हैं। अप्रैल, मई, जून तीन महीनों के लिए एडवांस में लखनऊ से 360 टूर पैकेज अब तक बुक हो चुके हैं। आतंकी हमला होने के बाद एक ही दिन में 42 पैकेज स्थगित व कैंसिल करवाए गए हैं। इससे बड़ा आर्थिक नुकसान होगा।
ब्राइट स्टार ट्रैवेल एजेंसी के मालिक मारुफ अली ने बताया कि रेलवे व एयर टिकट भी कैंसिल करवाए जा रहे हैं। पर्यटक कश्मीर जाने से कतरा रहे हैं। हालांकि, जो आधिकारिक कार्यों से जाने वाले हैं, वे यात्रा कर रहे हैं।