10:45 AM, 23-Nov-2024

Katehari Election Result: सपा की भाजपा पर लीड बरकरार

पांचवें राउंड की गिनती पूरी हुई। सपा प्रत्याशी ने भाजपा पर लगातार लीड बना रखी हैं। सपा की शोभावती वर्मा को 15073 तो बीजेपी के धर्मराज निषाद को 13556 मत मिले। 

10:42 AM, 23-Nov-2024

Katehari By Election Result: चौथे राउंड की मतगणना में बड़ा उलटफेर


Katehari By Election Result: चौथे राउंड की मतगणना में बड़ा उलटफेर
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक

चौथे राउंड की मतगणना में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। सपा की शोभावती ने भाजपा प्रत्याशी को पीछे छोड़ दिया है। सपा को कुल मत 11524 जबकि बीजेपी के धर्मराज को 10933 मत मिले हैं। 

10:40 AM, 23-Nov-2024

Katehari chunav Result: तीसरे चरण में भी भाजपा को बढ़त

तीसरे चरण की गणना में सपा को 2869, बीजेपी को 2726 जबकि बसपा को 1582 मत मिले हैं। तीसरे चरण तक भाजपा को कुल 9222, सपा को 8211 जबकि बसपा को 5209 मतदाताओं का समर्थन मिला है।

10:18 AM, 23-Nov-2024

Katehari bypoll Result: सपा दूसरे तो बसपा तीसरे पायदान पर

दूसरे राउंड की मतगणना पूरी गई है। भाजपा प्रत्याशी धर्मराज को 6496 तो सपा की शोभावती को 5342 मत मिले हैं। भाजपा 1154 मतों से बढ़त बनाए हुए है। बसपा के अमित वर्मा को 3627 मत मिले हैं। वह तीसरे स्थान पर हैं। 

09:56 AM, 23-Nov-2024

दूसरे राउंड के अंत तक भाजपा आगे

उधर दूसरे राउंड के अंतिम दौर की मतगणना तक भाजपा की बढ़त 1154 मत से अधिक हो गई है। सपा अभी भी दूसरे नंबर बनी हुई है।  

09:54 AM, 23-Nov-2024

पहले राउंड में भाजपा के मिले 3471 वोट

प्रशासन ने पहले राउंड की गिनती के बाद अपडेट जारी किया है। इसमें भाजपा के धर्मराज को 3471 जबकि सपा की शोभावती को 3061 मत मिले हैं।

09:49 AM, 23-Nov-2024

बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज निषाद ने बना रखी है लीड

दूसरे राउंड की मतगणना में भी बीजेपी आगे चल रही है। 410 मत से बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज निषाद ने लीड बना रखी है। सपा की शोभावती दूसरे स्थान पर हैं। 

09:27 AM, 23-Nov-2024

बीजेपी प्रत्याशी ने बनाई शुरुआती बढ़त

बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज निषाद ने शुरुआती बढ़त बना ली है। कुल 451 बैलेट मतों में आगे रहने के बाद अब ईवीएम के मतों की गिनती में भी उनके आगे रहने की खबर है। टांडा ब्लॉक क्षेत्र के ईवीएम पर गिनती चल रही है। इसमें अभी तक करीब 300 मत से बीजेपी के धर्मराज निषाद सपा की शोभावती वर्मा से आगे हैं। 

08:08 AM, 23-Nov-2024

शुरू हुई वोटों की गिनती 


मतगणना केंद्र पहुंचे एजेंट।
– फोटो : अमर उजाला।

कटेहरी उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। पहले बैलेट पेपर की गिनती होगी। दोपहर तक परिणाम आ जाने की उम्मीद है। प्रशासन के साथ भाजपा, सपा और बसपा के मतगणना एजेंट केंद्र पर मौजूद हैं। प्रशासन ने कहा है कि किसी प्रकार की गड़बड़ी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

07:51 AM, 23-Nov-2024

जयश्री राम का नारा लगाकर निकले भाजपा प्रत्याशी

बीजेपी कार्यालय से मतगणना स्थल के लिए रवाना होते प्रत्याशी धर्मराज निषाद सहित कई समर्थक मतगणना स्थल के लिए रवाना हुए। रवाना होने से पहले सभी ने जयश्री राम के नारे का उद्घोष किया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *