UP: Liquor worth Rs 700 crore sold in entire state on New Year, Rs 50 crore sold in Lucknow alone

नए साल में शराब की बिक्री।
– फोटो : Adobe Stock

विस्तार


नए साल में राजधानी में करीब 50 करोड़ रुपये की शराब और बीयर गटक गए। वहीं पूरे प्रदेश में करीब 700 करोड़ रुपये की शराब और बीयर की बिक्री होने का अनुमान है। रोजमर्रा के मुकाबले इस बार 31 दिसंबर और 1 जनवरी को करीब 25 फीसद शराब और बीयर की अधिक बिक्री दर्ज की गई। हालांकि क्रिसमस और नये साल पर वाइन की खपत कम रही।

Trending Videos

लिकर सेलर वेलफेयर एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी देवेश जायसवाल ने बताया कि नए साल पर राजधानी में करीब 30 करोड़ रुपये की अंग्रेजी शराब और 10-10 करोड़ रुपये की बीयर और देसी शराब की बिक्री होने का अनुमान है। आबकारी विभाग ने इस बार नए साल पर दुकानें खोलने का एक घंटा अतिरिक्त दिया, जिससे शराब की बिक्री में इजाफा हुआ। खासकर अंग्रेजी शराब के तमाम महंगे ब्रांड की खासी मांग रही। वहीं विदेशी शराब और वाइन की बिक्री रोजाना की तरह रही।

31 तक दें आईएएस अफसरों को संपत्तियों का ब्यौरा

 केंद्र सरकार ने आईएएस अफसरों के लिए 31 जनवरी तक ऑनलाइन संपत्तियों का ब्यौरा देना अनिवार्य कर दिया है। वर्ष 2024 की संपत्तियों का ब्यौरा देने के लिए ऑनलाइन आईपीआर 1 जनवरी से खोल दिया गया है।

विशेष सचिव नियुक्ति विजय कुमार ने इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने इस संबंध में राज्यों को निर्देश भेजा है। इसके आधार पर ही नियुक्ति विभाग ने आदेश जारी करते हुए आईएएस अधिकारियों से कहा है कि वे वर्ष 2024 में अर्जित की गई संपत्तियों की जानकारी 31 जनवरी तक अनिवार्य रूप से ऑनलाइन कर दें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *