न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांदा
Published by: शिखा पांडेय

Updated Sun, 15 Sep 2024 07:07 PM IST

बांदा की रहने वाली शहजादी को दुबई में फांसी की सजा सुनाई गई है। 21 सितंबर को शहजादी को दुबई में फांसी दी जाएगी।



UP: Log Party will also stage a sit-in protest at Dubai Embassy to save the Shahzadi

दुबई जेल में बंद शहजादी का मामला
– फोटो : amar ujala

Trending Videos



विस्तार


शहजादी को सजा-ए-मौत से बचाने की मुहिम में लोग पार्टी भी शामिल हो गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कमिश्नर विजय शंकर पांडेय (आईएएस) ने प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री को पत्र भेजा है। इसमें कहा कि बेकसूर भारत की बेटी की जिंदगी बचाने के लिए दुबई की हुकूमत से बात कर उसकी रिहाई के प्रयास किए जाएं। उधर, बुंदेलखंड इंसाफ सेना व लोग पार्टी ने मिलकर शहजादी की जान बचाने के लिए आंदोलन का ऐलान किया।

Trending Videos

बुंदेलखंड इंसाफ सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एएस नोमानी और लोग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व कमिश्नर विजय शंकर पांडेय के बीच नोएडा में बैठक हुई। विजय शंकर ने बताया कि शहजादी प्रकरण अति गंभीर है। एक निर्दोष बेटी की जान जा रही है। इस मामले में वह पहले ही प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री को पत्र लिख चुके हैं कि शहजादी की जान बचाने के लिए भारत सरकार दुबई हुकूमत से बात करे। शहजादी को इस हालत तक पहुंचाने वालों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में शहजादी गवाह है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *