
UP Lok Sabha Election 2024
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
समाजवादी पार्टी से लोकसभा चुनाव के लिए पहले प्रत्याशी घोषित किए गए भीम निषाद की नाराजगी आखिरकार खत्म हो गई है। पार्टी ने उन्हें विधानसभा चुनाव लड़ाने का वादा किया है। साथ ही उन्हें संगठन में प्रदेश सचिव से पदोन्नति देकर राष्ट्रीय सचिव बना दिया गया है।
ऐसे में भीम निषाद अब पार्टी का प्रचार करने को राजी हो गए हैं। वे अब सुल्तानपुर समेत आसपास के निषाद बाहुल्य क्षेत्रों में पार्टी के लिए काम करेंगे। भीम निषाद का टिकट काटकर जब से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राम भुआल निषाद को टिकट दिया था, तब से ही भीम निषाद बेहद नाराज थे।
उन्होंने पार्टी में रहते हुए इस फैसले का खूब विरोध किया था और सपा मुख्यालय पर भी धरना प्रदर्शन किया था। इसी बीच उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की थी। जिसके बाद उनके भाजपा में जाने की अटकलें लगने लगी थीं।
करीब आठ महीने से सुल्तानपुर में प्रचार कर रहे भीम निषाद की मजबूत पकड़ को देखते हुए यह माना जा रहा था कि यदि वह विरोध करेंगे तो पार्टी को करारा झटका लग सकता है। बुधवार को भीम निषाद ने फोन पर बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर जहां भी आवश्यकता होगी पार्टी का प्रचार करेंगे।