12:45 PM, 17-May-2024
मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के पक्ष में करेंगे अपील
नेशनल हाईवे पर बड़े पुल के पास भारी भरकम पंडाल बनकर तैयार किया गया है। सभा स्थल के समीप तीन हेलीकॉप्टर की क्षमता वाला हैलीपैड बनाया गया है। थोड़ी ही देर में पीएम मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे और अपनी पार्टी की प्रत्याशी व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे।
12:38 PM, 17-May-2024
हमीरपुर के बाद रवाना होंगे महाराष्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सबसे पहले बाराबंकी में जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद फतेहपुर पहुंचे हैं और यहां से हमीरपुर में रैली को संबोधित करेंगे। यहां पीएम मोदी महाराष्ट्र रवाना हो जाएंगे। भाजपा की तरफ से जारी कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी शाम करीब 6.45 बजे मुंबई साउथ-सेंट्रल में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
12:34 PM, 17-May-2024
फतेहपुर पहुंचे पीएम मोदी, तीनों सीटों के प्रत्याशी मौजूद
पांचवें चरण के लोकसभा चुनाव में तीन सीटों से फतेहपुर में भाजपा ने हुंकार भरी है। यहां पीएम मोदी की जनसभास्थल पर फतेहपुर, कौशांबी और बांदा तीनों के प्रत्याशी मौजूद हैं। वहीं, पीएम मोदी का हेलिकॉप्टर उतर चुका है।
12:14 PM, 17-May-2024
इस तरह रहेगा डायवर्जन
- हमीरपुर से अन्नपुर, जहानाबाद, फतेहपुर से होते हुए प्रयागराज को जाने वाले वाहन घाटमपुर, रमईपुर, नौबस्ता, रामादेवी, जाजमऊ से बदरका मोड़, अचलगंज बीघापुर, लालगंज ऊंचाहार, कुंडा लालगंज, गोपालगंज, नबावगंज, प्रयागराज होकर जाएंगे।
- हमीरपुर/सिकन्दरा (कानपुर देहात) से घाटमपुर चौडगरा से फतेहपुर होते हुए प्रयागराज को जाने वाले वाहन घाटमपुर से रमईपुर, नौबस्ता, रामादेवी, जाजमऊ से बदरका मोड़, अचलगंज, बीघापुर, लालगंज ऊंचाहार, कुंडा लालगंज, गोपालगंज, नबावगंज होकर जाएंगे।
- कानपुर के सचेंडी नौबस्ता, रामादेवी से फतेहपुर होते हुए प्रयागराज को जाने वाले वाहन रामादेवी से जाजमऊ से बदरका मोड़, अचलगंज बीघापुर, लालगंज ऊंचाहार, कुंडा लालगंज, गोपालगंज, नबावगंज, प्रयागराज होकर जाएंगे।
12:14 PM, 17-May-2024
पीएम के कार्यक्रम के चलते फतेहपुर रोड पर डायवर्जन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रवार को फतेहपुर के मदारीपुर कला में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर कानपुर ट्रैफिक पुलिस ने फतेहपुर रोड पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। शुक्रवार सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक कोई भी वाहन नहीं चलेगा।इन्हें दूसरे रास्तों से आना-जाना होगा।
12:00 PM, 17-May-2024
PM Modi UP Visit Live: पीएम मोदी पहुंचे फतेहपुर, पांचवें चरण के लिए भरेंगे हुंकार, तीनों प्रत्याशी हैं मौजूद
नेशनल हाईवे पर बड़े पुल के पास हवाई अड्डे में भारी भरकम पंडाल बनकर तैयार हो चुका है। मंच सज गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दोपहर 12.30 बजे हेलीकाप्टर से सभा स्थल के समीप बने हैलीपैड पर उतरेंगे। यहां के बाद प्रधानमंत्री हमीरपुर के राठ में जनसभा को संबोधित करने के लिए रवाना हो जाएंगे।