Up Lok Sabha Election Result NDA Fails to Capitalize on Obc Faces Backward Vote Bank Remained Untapped

Up Lok Sabha Election Result
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


लोकसभा चुनाव में सुभासपा और रालोद भी भाजपा को खास फायदा नहीं पहुंचा पाए। भाजपा ने प्रदेश के चुनाव में पिछड़े वोट बैंक को साधने के लिए एनडीए का विस्तार करते हुए सुभासपा और रालोद जैसे दलों को शामिल किया था। पर दोनों दल कोई करिश्मा नहीं दिखा पाए। यही हाल एनडीए के दो पुराने अन्य सहयोगी अपना दल (एस) और निषाद पार्टी का भी रहा। 

सपा के पीडीए फॉर्मूले के दबाव में आकर भाजपा ने यूपी में चुनावी समर फतह करने के लिए विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़ सपा के साथ जाने वाले सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को दोबारा एनडीए में शामिल किया था। 

राजभर के ही प्रयासों से वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में मंत्री पद छोड़कर सपा में शामिल होने वाले दारा सिंह चौहान की भी दोबारा भाजपा में वापसी कराई गई थी। इसी तरह ऐन मौके पर इंडिया गठबंधन का हिस्सा रहे रालोद को भी तोड़कर भाजपा ने एनडीए के पाले में कर लिया। जबकि अपना दल (एस) 2014 से और निषाद पार्टी 2019 से ही एनडीए का हिस्सा हैं। 

यही नहीं, भाजपा ने एनडीए के सभी सहयोगियों को सीटों में हिस्सेदारी दी थी। सुभासपा को एक तो अपना दल (एस) और रालोद को दो-दो सीटें दी गई थीं। वहीं, संजय निषाद के सांसद बेटे प्रवीण निषाद को दूसरी बार संतकबीरनगर सीट से उतारा था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *