Mango scientist SC Shukla :लखनऊ में आमों की विविध नस्लों की खेती करने और उन पर रिसर्च करने वाले आम वैज्ञानिक एससी शुक्ला ने उपराष्ट्रपति से मुलाकात की।
{“_id”:”66fd7d9918b39d8c1f02446a”,”slug”:”up-mango-scientist-sc-shukla-met-vice-president-jagdeep-dhankhar-informed-about-mango-fest-2024-10-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”यूपी: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिले आम वैज्ञानिक एससी शुक्ला, मैंगो फेस्ट से कराया अवगत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
उपराष्ट्रपति के साथ एससी शुक्ला।
– फोटो : अमर उजाला।
आम की विविध नस्लों की खेती करने वाले लखनऊ के आम वैज्ञानिक एससी शुक्ला ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ मुलाकात की। उन्होंने आम की नस्लों के सुधार को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में उन्हें अवगत कराया। मालूम हो कि एससी शुक्ला लखनऊ में आम की विविध नस्लों का उत्पादन करते हैं।
उनके आम देश के बड़े शहरों के साथ विदेशों में भी निर्यात किए जाते हैं। लखनऊ में होने वाले मैंगों फेस्टिवल में वह विशेष रूप से कई तरह के आमों का प्रदर्शन करते आए हैं। उपराष्ट्रपति के साथ हुई मुलाकात में उन्होंने राष्ट्रीय स्तर के अनूठे भाग मैंगो फीस्ट के बारे में अवगत कराया।
जिसमें संसार के 352 किस्म के प्रसिद्ध आमों की प्रजातियां तथा रंगीन आमों के पेड़ों का रोपण किया गया है। उपराष्ट्रपति ने भविष्य में उस आम उद्यान को देखने की इच्छा प्रकट की है।