{“_id”:”68844afcadeef596090e6303″,”slug”:”up-marriage-grant-for-backward-class-daughters-will-increase-from-20-thousand-to-35-thousand-rupees-2025-07-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: पिछड़े वर्ग की बेटियों के लिए शादी अनुदान 20 से बढ़कर 35 हजार रुपये होगा, तैयार किया जा रहा प्रस्ताव”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
यूपी में पिछड़े वर्ग की बेटियों की शादी के लिए मिलने वाली अनुदान राशि को बढ़ाने की तैयारी है। इस संबंध में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ने प्रस्ताव तैयार किए जाने की बात कही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। – फोटो : amar ujala
विस्तार
पिछड़े वर्ग की बेटियों की शादी के लिए अनुदान राशि 20 हजार रुपये से बढ़ाकर 35 हजार रुपये करने की तैयारी है। पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप ने बताया कि प्रस्ताव तैयार कराया जा रहा है।
Trending Videos
बता दें कि चालू वित्त वर्ष में योजना में 200 करोड़ रुपये का प्रावधान है। एक लाख रुपये सालाना आय वाले परिवार योजना का लाभ लेने के पात्र हैं। इसमें 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का प्रावधान महंगाई को देखते हुए कम माना जा रहा है।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में इससे ज्यादा अनुदान मिलता है इसलिए इस योजना में लोग कम रुचि लेते हैं। इसे देखते हुए अनुदान राशि बढ़ाने पर विचार हो रहा है।