
एसओजी ने तीन संदिग्ध पकड़े (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कटघर थाना क्षेत्र में सैनियों वाली मिलक से बुधवार रात चार नकाबपोश बदमाश एक युवक को नशा सुंघाकर बेहोश कर ले गए। धारदार हथियार से उसकी गर्दन काटने के बाद रामगंगा नदी के किनारे फेंक दिया।
बृहस्पतिवार युवक घायल अवस्था में घर पहुंचा और घटना की जानकारी परिजनों को दी। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के पीछे प्रेम संबंध बताए जा रहे हैं। कटघर के सैनियों वाली मिलक निवासी प्रेमशंकर सैनी(22) ने पुलिस को बताया कि बुधवार की रात वह घर में बरामदे में पर सो रहा था।
रात करीब ढाई बजे चार नकाबपोश बदमाश घर में घुस आए। उन्होंने उसके मुंह पर कपड़ा डाल दिया। इसके बाद वह बेहोश हो गया। परिवार के कुछ लोग कमरे में और कुछ लोग छत पर सो रहे थे, लेकिन किसी को घटना की भनक तक नहीं लगी।
बृहस्पतिवार सुबह परिजन जागे तो प्रेम शंकर तखत पर मौजूद नहीं था। परिजन उसकी तलाश में जुट गए। इसी दौरान परिवार के लोगों ने देखा कि कि प्रेमशंकर ऊंचा गांव की ओर से पैदल आ रहा है। उसकी गर्दन से खून निकल रहा था।
पास आकर देखा ताे उसकी गर्दन कटी हुई थी और खून बह रहा था। परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए और पुलिस को सूचना दी। प्रेमशंकर ने बताया कि उसे थोड़ा होश आया तो देखा कि वह ऊंचा गांव में श्मशान घाट के पास रामगंगा नदी के किनारे पड़ा हुआ था।
इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल की। प्रेमशंकर का कहना है कि वह कटघर क्षेत्र में एक गांव में रहने वाली लड़की से फोन पर बात करता है।
कुछ दिन पहले उस लड़की के भाई ने जान से मारने की धमकी दी थी। कटघर थाना प्रभारी तेजवीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जांच की जा रही है।