UP: Memu trains will run on five new routes in the state, Railways gave gift to five thousand to one lakh pass

यूपी में शुरू होंगी मेमू ट्रेनें।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


 दैनिक यात्रियों की सुविधा के लिए 12 नई मेमू ट्रेनें पटरी पर उतारने की तैयारी है। दिसंबर तक ये ट्रेनें उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे को मिल जाएंगी। इसके बाद इन्हें कानपुर, प्रतापगढ़ सहित पांच रूटों पर चलाया जाएगा। इससे करीब 50 हजार से एक लाख यात्रियों को राहत मिलेगी।

कोरोनाकाल में मेल-एक्सप्रेस, पैसेंजर सहित मेमू ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। कोरोना संक्रमण के खत्म होने पर ट्रेनों को पटरी पर उतारा गया, लेकिन मेमू लंबे समय तक बंद रहीं। दैनिक यात्रियों की मांग व रेलमंत्री से की गईं शिकायतों के बाद मेमू शुरू की गईं। इसका किराया बढ़ा दिया गया। इससे यात्रियों की नाराजगी बढ़ गई।

दैनिक यात्रियों ने मेमू ट्रेनों की संख्या व उनके स्टॉपेज बढ़ाने की मांग उठाई। इस पर रेलवे बोर्ड की ओर से 12 नई मेमू ट्रेनें उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे को दी गई है। रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि ये मेमू ट्रेनें सुविधाओं के लिहाज से अत्याधुनिक व सुविधाजनक होंगी। इसमें पेयजल व शौचालय की व्यवस्था रहेगी। बैठने के लिए आरामदायक सीटें होंगी। दिसंबर तक सभी मेमू ट्रेनें मिल जाएंगी। इसे नए वर्ष से शुरू किया जा सकेगा। रूटों पर डिमांड का आकलन किया जा रहा है, जिससे उन रूटों पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा सकेगी।

सीतापुर रूट पर पहली बार चलेगी मेमू

रेलवे अधिकारी बताते हैं कि उत्तर रेलवे को मिलने वाली नई मेमू ट्रेनें लखनऊ से कानपुर, प्रतापगढ़, बाराबंकी, हरदोई रूट पर चलाई जाएंगी। पूर्वोत्तर रेलवे को मिलने वाली मेमू ट्रेन सीतापुर के लिए चलाई जाएगी। सीतापुर जाने के लिए अभी पैसेंजर ट्रेनें हैं। मेमू चलाने के लिए रूट का विद्युतीकरण पहले ही हो चुका है। इस रूट पर पहली बार मेमू चलेगी।

पहले पटरियों पर दौड़ती थीं 42 मेमू

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कोरोना से पूर्व लखनऊ से 21 जोड़ी मेमू यानी 42 ट्रेनों का संचालन होता था। इससे रेलवे को रोजाना 3.60 लाख रुपये की आमदनी होती थी। मेल-एक्सप्रेस से 65 हजार यात्री सफर करते हैं। इनसे 60 लाख रुपये तक की आमदनी लखनऊ के प्रमुख स्टेशनों से होती रही है।

30 मेमू ट्रेनों की है जरूरत

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति (डीआरयूसीसी) के सदस्य एसएस उप्पल ने बताया कि नई मेमू ट्रेनों की संख्या काफी कम है। यात्रियों की संख्या व डिमांड को देखते हुए कम से कम 30 मेमू ट्रेनों को पटरी पर उतारने की जरूरत है। ऐसे में रेलवे प्रशासन को इस ओर काम करने की जरूरत है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *