यूपी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सपा व कांग्रेस विधानमंडल सत्र में चर्चा से भाग रहे हैं। विपक्ष हंगामा कर रहा है और सदन की कार्यवाही को बाधित कर रहा है। सरकार हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार है। विपक्ष के लोगों को बाहर गर्मी लगती है और वेल में आकर कुंभकर्णी नींद सो जाते हैं और चर्चा की बात होने पर हंगामा कर कार्यवाही ठप करवा देते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था में बड़ा सुधार हुआ है। भाजपा की साढ़े आठ साल की सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ है और एक बार भी कर्फ्यू नहीं लगा है। इसके पहले सपा की सरकार में प्रदेश में गुंडाराज था। जाति की पहचान कर नौकरी दी जाती थी। इसलिए ये लोग चर्चा से भाग रहे हैं कि उनकी पोल खुल जाएगी।

राजभर ने कहा कि योगी सरकार में प्रदेश की बिजली व्यवस्था में सुधार हुआ है। पहले गांवों में चार-पांच घंटे बिजली आती थी फिर ये होता था कि एक हफ्ते दिन में और एक हफ्ते रात में बिजली आएगी। अब ग्रामीण क्षेत्रों में 10 घंटे, तहसीलों में 20 घंटे और जिलों में 24 घंटे बिजली आ रही है। ये सुधार हुआ है लेकिन सपा के लोग चर्चा से भाग रहे हैं क्योंकि चर्चा होगी तो उनकी पोल खुल जाएगी।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *