UP: Money laundering case against former SP MLA, many serious allegations including occupation of government l

प्रवर्तन निदेशालय ने की कार्रवाई।
– फोटो : ANI

विस्तार


बलरामपुर के उतरौला से पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। बलरामपुर पुलिस ने आरिफ के मुकदमों और संपत्तियों की फेहरिस्त ईडी को बीते दिनों सौंपी थी जिसकी शुरुआती जांच के बाद केस दर्ज करने का निर्णय लिया गया। जल्द ही ईडी की टीम बलरामपुर जाकर आरिफ की संपत्तियों को चिह्नित करके जब्त करने की कार्रवाई करेगा।

बीते अप्रैल में बलरामपुर पुलिस ने ईडी ऑफिस को सपा नेता द्वारा काली कमाई से जुटाई गई संपत्तियों और मुकदमों का ब्योरा ईडी के अधिकारियों को सौंपा था जिसमें आरिफ हाशमी की करीब 115 करोड़ की संपत्तियां जब्त करने के बारे में भी बताया गया था। ईडी अधिकारियों ने दस्तावेजों की पड़ताल में सामने आया कि आरिफ अनवर हाशमी पर दर्ज मुकदमों में लगी धाराओं के तहत मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज करने के पर्याप्त आधार हैं। ईडी ने पुलिस मुख्यालय से भी आरिफ की संपत्तियों की जानकारी मांगी तो पता चला कि आरिफ और उनके कुनबे के सदस्यों ने तमाम निजी और सरकारी जमीनों पर कब्जा करके करोड़ों रुपये की अवैध कमाई जुटाई है।

ये भी जांच के दायरे में

पूर्व विधायक के परिजन व करीबी भी ईडी की जांच के दायरे में हैं। इनमें मुर्तजा हाशमी, निजामुद्दीन हाशमी, मारुफ अनवर हाशमी, आबिद अनवर हाशमी, सलीम, हबीब, महबीब, शेर अली, फरीद अनवर हाशमी, नासिर हाशमी, जलाल, इसरार, ओमप्रकाश, रामप्रसाद, रामचंद्र मौर्य, अकलीम लेखपाल व अरशद अब्बास शामिल हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *