प्रदेश में अब ठंडी हवाओं ने दस्तक दे दी है। माैसम विभाग ने शुक्रवार को जानकारी दी कि पूर्वांचल के दक्षिण-पूर्वी जिलों बलिया, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र को छोड़कर यूपी के बाकी इलाकों से मानसून विदा हो चुका है।
प्रदेश में अब ठंडी हवाओं ने दस्तक दे दी है। माैसम विभाग ने शुक्रवार को जानकारी दी कि पूर्वांचल के दक्षिण-पूर्वी जिलों बलिया, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र को छोड़कर यूपी के बाकी इलाकों से मानसून विदा हो चुका है।
उत्तर प्रदेश में इस साल मानसून के सीजन में 1 जून से 30 सितंबर के बीच हुई बारिश के आंकड़ों के मुताबिक पूर्वांचल में सामान्य से कम बारिश हुई। इस सीजन में पूर्वी जिले देवरिया में औसत बारिश 781.4 मिमी की तुलना में महज 97.2 मिमी दर्ज हुई। वहीं पश्चिमी यूपी के संभल में औसत बारिश 658.4 मिमी की तुलना में 1055.3 मिमी रिकार्ड की गई।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 24 और 26 सितंबर को दो चरणों में पश्चिमी यूपी से मानसून की विदाई के बाद अब अगले 48 घंटों में इन बचे हुए दक्षिणी पूर्वी इलाकों से भी मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। अगले एक सप्ताह तक दिन का तापमान थोड़ा बढ़ेगा, जबकि रात का तापमान लगभग स्थिर रहेगा।