
यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
बिजनौर के चांदपुर से सपा विधायक स्वामी ओमवेश ने मंगलवार को विधानसभा में एक ओर जहां माहौल को गंभीर बनाया, वहीं दूसरे ही पल उनकी बात से सदन में हंसी का ठहाका गूंज गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी अपनी हंसी नहीं रोक सके।
स्वामी ओउमवेश ने तारांकित सवाल के जरिये बरसात के समय गंगा नदी के आसपास के क्षेत्र में जलभराव अधिक होने से किसानों की फसलें डूबने का मुद्दा उठाया। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि क्या सरकार ऐसे क्षेत्र में तटबंध बनवाएगी? मुख्यमंत्री की मौजूदगी में स्वामी ओमवेश ने कहा कि उन्होंने पिछली बार भी इस मुद्दे को उठाया था। मुख्यमंत्री से भी मिला था। लेकिन तटबंध न बनने से चांदपुर क्षेत्र के कई गांव बाढ़ग्रस्त हैं। उन्होंने कहा कि जनता ने तटबंध बनवाने के भरोसे पर ही उन्हें चुनाव जिताया था।
उन्होंने सवाल वाले लहजे में कहा कि वह समाजवादी पार्टी के सन्यासी हैं, इसलिए तटबंध नहीं मिल रहा है? इतना कहते ही सदन ठहाकों से गूंज उठा। फिर स्वामी ओमवेश ने कहा कि योगी जी आपसे झोली फैलाकर भीख मांग रहा हूं, तटबंध बनवा दीजिए। उन्होंने दोनों हाथ फैलाते हुए कहा कि मुझे भीख में यह तटबंध दे दीजिए। संन्यासी के हाथ फैलाकर भीख मांगने की बात पर सदन गंभीर हो गया। तुरंत ही उन्होंने कहा कि योगी जी यह स्टाफ का मामला है, तटबंध बनवा दीजिए। तो फिर सदन ठहाकों से गूंज उठा।
जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव ने कहा कि बिजनौर से बलिया तक करीब 42 तटबंध बने हुए हैं। बिजनौर में दोनों तरह तटबंध बने हैं। उन्होंने कहा कि फिर भी स्वामी ओमवेश के प्रस्ताव का वह परीक्षण कराएंगे। यदि किसानों के हित में आवश्यकता हुई, तो सरकार तटबंध अवश्य बनवाएगी।