{“_id”:”68a15f277396058bce03f7b1″,”slug”:”up-monsoon-shifted-towards-orissa-and-andhra-sunshine-and-humidity-affected-the-entire-state-alert-issued-2025-08-17″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”यूपी: उड़ीसा और आंध्र की तरफ शिफ्ट हुआ मानसून, पूरे प्रदेश में धूप और उमस का असर; जारी हुआ अलर्ट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला, सिटी रिपोर्टर, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Sun, 17 Aug 2025 10:18 AM IST
Monsoon IN UP:मानसून ने फिलहाल यूपी से दूरी बना ली है। पूरे प्रदेश में धूप और गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है।
यूपी में मानसून। – फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
यूपी में बीते दो दिनों से धूप और उमस का दौर जारी है। राजधानी लखनऊ और उसके आसपास के जिलों में सुबह से ही तेज और तीखी धूप का एहसास हो रहा है। धूप की वजह से उमसी भी बढ़ी है। मौसम विभाग के अनुसार धूप और उमस की यह स्थिति कमोबेश पूरे प्रदेश में है। आने वाले दो से तीन दिनों तक बारिश के आसार नहीं हैं। इससे दिन और रात दोनों के तापमान में बढ़ोत्तरी हुई है।
Trending Videos
कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं
उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट लिया है। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून की सक्रियता में कमी आने से उत्तर प्रदेश में अगले तीन- चार दिनों तक कहीं कहीं छिटपुट बारिश को छोड़कर प्रभावी बारिश की संभावना कम है। बारिश में कमी से बढ़ी हुई गर्मी और उमस लोगों को परेशान करेगी। बादल छंटने और धूप होने से दिन और रात दोनों के तापमान में बढ़ोतरी होगी। हालांकि इस दौरान पश्चिमी यूपी के तराई हिस्सों में कहीं कहीं बादल छाने और बौछार पड़ने की संभावनाएं हैं।