{“_id”:”680a6acced57da76d90b4f91″,”slug”:”up-more-than-50-trains-including-kamakhya-express-will-be-cancelled-tomorrow-trains-are-getting-affected-due-2025-04-24″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”यूपी: कामख्या एक्सप्रेस समेत 50 से अधिक ट्रेनें कल रहेंगी निरस्त, मेगा ब्लॉक के चलते प्रभावित हो रही हैं ट्रेन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
50 trains were cancelled: गोरखपुर से गुजरने वाली 50 से अधिक ट्रेनें शुक्रवार को प्रभावित रहेंगी। इन गाड़ियों में ज्यादातर ऐसी हैं जो लखनऊ होकर देश के दूसरे शहरों को जाती हैं।
कई ट्रेनों के निरस्त होने से बढ़ेगी भीड़। – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
रेलवे की तीसरी लाइन और यार्ड रिमॉडलिंग के 14वें दिन शुक्रवार को दुर्ग एक्सप्रेस और कामख्या एक्सप्रेस समेत 50 से अधिक ट्रेनें निरस्त रहेंगी। बृहस्पतिवार को 32 ट्रेनें रद्द रहीं, जबकि 55 का आवागमन प्रभावित रहा।
Trending Videos
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
– 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल
– 5105/15106 छपरा-नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस
– 15082/15081 गोमतीनगर-गोरखपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस
– 12530/12529 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस
– 15274 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस
– 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस
– 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस
– 15080/15079 गोरखपुर-पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस