UP: More than 70 IPS officers will be promoted in the new year, one and a half dozen SPs will be promoted.

आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन का मामला।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


नए साल में 70 से ज्यादा आईपीएस अफसरों को पदोन्नति की सौगात मिलेगी। डीजी सीबीसीआईडी एसएन साबत के 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने के बाद एडीजी अभियोजन दीपेश जुनेजा डीजी के पद पर प्रोन्नत होंगे। इनके अलावा तीन आईजी रैंक के अफसर एडीजी, 10 डीआईजी रैंक के अफसर आईजी, 25 एसएसपी रैंक के अफसर डीआईजी और 20 एएसपी रैंक के अफसर एसपी के पद पर प्रोन्नत किए जाएंगे। एसपी रैंक के डेढ़ दर्जन अन्य अफसरों को भी पदोन्नत किया जाना है।

Trending Videos

करीब 25 एसपी रैंक के अफसरों के डीआईजी बनने के बाद जिलों में पुलिस कप्तानों को भी बदला जाएगा। इसके बाद पीपीएस से आईपीएस बनने वाले कुछ अफसरों को भी जिलों की कमान सौंपी जा सकती है। 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वालों में डीआईजी बाबू राम और अमरेंद्र प्रसाद सिंह भी शामिल हैं। इनके अलावा 10 पीपीएस अधिकारी भी इसी माह के अंत में रिटायर होंगे।

इनमें एएसपी डॉ. मनोज कुमार, डिप्टी एसपी राजवीर सिंह, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, राकेश कुमार सिंह, कुलदीप तिवारी, अजय कुमार चौहान, जगदीश कुमार, प्रियतोष त्रिपाठी, राज बहादुर सिंह और हरि नारायण मिश्रा शामिल हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *