{“_id”:”677fed3b39d7a6a7ff00f005″,”slug”:”up-more-than-half-a-dozen-education-officers-transferred-dios-instead-of-four-districts-including-bareilly-a-2025-01-09″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”यूपी: आधा दर्जन से अधिक शिक्षाधिकारियों का तबादला, बरेली-मऊ सहित चार जिलों के बदले डीआईओएस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड – फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा विभाग के आधा दर्जन से अधिक शिक्षाधिकारयों का बृहस्पतिवार को तबादला हुआ। इसके तहत बरेली, मऊ, संभल, महोबा में नए डीआईओएस की तैनाती की गई है।
Trending Videos
शासन के अनुसार बीएसए रामपुर रहे राघवेंद्र सिंह को महोबा का डीआईओएस, राजकीय इंटर कॉलेज मुरादाबाद के प्रधानाचार्य श्यामा कुमार को डीआईओएस संभल, डायट बरेली के वरिष्ठ प्रवक्ता अजीत कुमार को डीआईओएस बरेली व अपर सचिव शोध माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज वीरेंद्र प्रताप सिंह को डीआईओएस मऊ बनाया गया है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव आलोक कुमार ने बताया कि इसी के साथ सकनद शुक्ल को अपर सचिव शोध माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज, डीआईओएस महोबा रहे गिरधारी लाल कोली, डीआईओएस मऊ रहे रमेश कुमार सिंह, डीआईओएस बरेली रहे देवकी सिंह व डीआईओएस संभल रहे वेदराम को बेसिक शिक्षा विभाग के निर्वतन पर भेजा गया है। सभी को तुरंत अपना कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।