उत्तर प्रदेश पुलिस में तीन डीजी रैंक के अफसर वर्ष के अंत तक सेवानिवृत्त हो जाएंगे। उनके स्थान पर एडीजी प्रशिक्षण राजीव सुबरवाल, एडीजी साइबर क्राइम बीके सिंह और कानपुर के पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार डीजी के पद पर प्रोन्नत होंगे। वहीं दूसरी ओर 1996 बैच के आईपीएस डॉ. एन. रविन्दर और 1997 बैंच के आईपीएस डॉ. जीके गोस्वामी डीजी के पद पर प्रोन्नत नहीं हो सकेंगे।
बता दें कि डॉ. एन. रविन्दर अगस्त, जबकि डॉ. जीके गोस्वामी सितंबर माह में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इस वर्ष सेवानिवृत्त होने वालों की फेहरिस्त में डीजी रैंक के 10 आईपीएस हैं, जिनमें से आदित्य मिश्रा, पीवी रामशास्त्री, अविनाश चंद्रा, संजय एम. तरड़े, प्रशांत कुमार के साथ वीआरएस ले चुके आशीष गुप्ता सेवानिवृत्त हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें – ग्राउंड रिपोर्ट: लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी में खपाया जा रहा चीन का सोना, हर महीने कमा रहे 15 से 20 करोड़
ये भी पढ़ें – अपना दल (एस) के पूर्व नेताओं ने मिलकर बनाया नया मोर्चा, बोले- हम भी NDA में, कुर्मी बिरादरी हमारे साथ
वहीं जुलाई माह में डीजी होमगार्ड बीके मौर्य और नवंबर माह में डीजी बीएसएफ दलजीत सिंह चौधरी, डीजी ट्रेनिंग तिलोत्तमा वर्मा और डीजी नागरिक सुरक्षा अभय कुमार प्रसाद सेवानिवृत्त हो जाएंगे। उनके स्थान पर एडीजी ट्रेनिंग राजीव सबरवाल, एडीजी साइबर क्राइम बोके सिंह और कानपुर के पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार डीजी के पद पर प्रोन्नत होंगे।
हालांकि, वरिष्ठता सूची में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात संजय सिंघल और जकी अहमद का नाम पहले है। उनके यूपी में वापस आने पर तीनों आईपीएस को प्रोन्नत होने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। इसके अलावा वर्ष अंत तक 2001 बैच के तीन अफसर एडीजी बन जाएंगे।