उत्तर प्रदेश के सभी राजकीय, एडेड निजी व पीपीपी पालिटेक्निक संस्थानों में शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए दो चरणों की प्रवेश काउंसिलिंग हो चुकी है। इसी क्रम में प्राविधिक शिक्षा विभाग ने निर्देश दिए हैं कि पॉलिटेक्निक संस्थानों में नए सत्र की शुरुआत 15 जुलाई से होगी।

Trending Videos

विभाग ने निर्देश दिया है कि पालिटेक्निक की सभी कोर्स की दूसरे और तीसरे वर्ष की कक्षाएं 15 जुलाई से शुरू कर दी जाएं। जबकि प्रथम वर्ष के नवप्रवेशितों की कक्षाएं एक अगस्त से शुरू होंगी। राजकीय पालिटेक्निक संस्थानों में सत्र के पहले दिन छात्रों का पारंपरिक रूप से स्वागत किया जाएगा। सभी संस्थानों को निर्देश दिए गए हैं कि इस दिन को उत्सव के रूप में मनाए। जो छात्र परीक्षा के बाद उद्योगों में ट्रेनिंग कर रहे हैं, उन्हें भी अब संस्थान लौटकर पढ़ाई में लगना होगा।

ये भी पढ़ें – ईडी को छांगुर और करीबियों के 30 बैंक खातों की मिली जानकारी, 10 साल के लेनदेन का ब्यौरा भी मांगा

ये भी पढ़ें – यूपी पंचायत चुनाव: 14 अगस्त से प्रदेश में मतदाता बनाने का काम, घर-घर जाकर बीएलओ खटखटाएंगे दरवाजा; जानिए अपडेट

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव अजीत कुमार सिंह ने कहा है कि ऐसे सभी छात्रों को 25 जुलाई तक कक्षाओं में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा। उन्हें संस्थान में उपस्थित होने के लिए अपनी इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट) साथ लाना होगा। केवल प्रमाण पत्र लाने वाले छात्रों को ही कक्षाओं में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। इसके साथ ही शिक्षकों को भी नियमित उपस्थिति होने और क्लास में उपस्थित होकर पाठ्यक्रम पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *