new and old songs will be played every day on request of prisoners In Central Jail of Agra

आगरा सेंट्रल जेल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में केंद्रीय कारागार में अब रेडियो की आवाज सुनाई देगी। बंदियों की फरमाइश पर हर दिन नए और पुराने गाने सुनाए जाएंगे। बैरक में ही वो आनंद ले सकेंगे। कारागार में निरुद्ध बंदियों के मनोरंजन के लिए इंडिया विजन फाउंडेशन, दिल्ली के सहयोग से जेल रेडियो स्थापित किया गया है।

डीआईजी कारागार आरएन पांडेय ने बुधवार को रेडियो का उद्घाटन फीता काटकर किया। वरिष्ठ जेल अधीक्षक ओपी कटियार ने बताया कि रेडियो के लिए परिसर में एक कक्ष बनाया गया है। एक बंदी को रेडियो जॉकी की जिम्मेदारी दी है। रोजाना बंदियों से गानों की फरमाइश पूछी जाएगी। इसकी लिस्ट बनेगी। इसके बाद गानों को ऑनलाइन डाउनलोड किया जाएगा। 

यह भी पढ़ेंः- Mathura Krishna Janmashtami Live: अजन्मे का जन्म आज, हरे कृष्ण हरे कृष्ण से गूंज रही मथुरा-वृंदावन की गली-गली

इन्हें समय-समय पर सुनाया जाएगा। रेडियो जॉकी बंदियों को बताएगा कि किस बंदी ने कौन से गाने की फरमाइश की थी। वर्तमान में जेल में 2198 बंदी हैं। 28 बैरक में पहले से ही स्पीकर लगे हुए हैं। इससे वो गाने सुन सकेंगे। उद्घाटन के मौके पर कारापाल दीपांकर भारती सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।



Source link