Electric buses will run in Ayodhya.

– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

रामनगरी अयोध्या में पर्यटकों को सुगम यातायात की सुविधा देने के लिए सरकार ने इलेक्ट्रिक बसें चलाने का फैसला किया है। नगर निगम वाले शहरों में स्थानीय निकाय निदेशालय का फोकस ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का है। इसी क्रम में निदेशालय ने 300 इलेक्ट्रिक बसों को खरीदने की कार्यवाही शुरू कर दी है। इनमें से दो दर्जन से अधिक बसें अयोध्या को मिलेंगी।

दरअसल, प्रदेश के 17 नगर निगमों में से 14 के पब्लिक ट्रासंपोर्ट में इलेक्ट्रिक बसें शामिल हैं। अब 15वें शहर के तौर पर अयोध्या नगर निगम को शामिल कर वहां भी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू करने की तैयारी है।

ये भी पढ़ें – यूपी में कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय, भीषण लू की चपेट में कई जिले, गर्मी और बढ़ी

ये भी पढ़ें – हर हाल में गांवों को मिले 18 घंटे बिजली, छह घंटे के रोस्टर में शामिल होगा कटौती का वक्त

सूत्रों के मुताबिक अगले कुछ दिनों में टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी, जिसके बाद बसों की आपूर्ति होना शुरू होगी। लखनऊ एक बार फिर सबसे बड़ा शेयरधारक बनेगा, इसलिए इनमें से सबसे अधिक 110 बसें लखनऊ को मिलेंगी। कानपुर को इलेक्ट्रिक बसों की दूसरी सबसे बड़ी खेप मिलेगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें