वाराणसी जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र के कैथोर में पत्नी लक्ष्मी की हत्या के आरोपी प्रदीप मिश्रा उर्फ गुड्डू को पुलिस और क्राइम ब्रांच ने सोमवार को महमूदपुर मोड़ से गिरफ्तार किया। वह ऑटो चलाता है। चौबेपुर थाना क्षेत्र के सोनबरसा निवासी आरोपी को कोर्ट ने जेल भेज दिया। पूछताछ में प्रदीप ने बताया कि पत्नी लक्ष्मी का किसी के साथ अवैध संबंध था। दूसरे युवक से बातचीत करती थी और जब इसका विरोध किया तो वह विवाद करने लगी। पत्नी की हरकतों से परेशान होकर उसे मौत के घाट उतारा। बहन के ससुराल में बेइज्जती करवा दी थी। तभी ठान लिया था कि इसे रास्ते से हटाना है। 




Trending Videos

Varanasi murder case of husband killed wife due to love affairs

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी प्रदीप
– फोटो : अमर उजाला


चाय पिलाने के लिए ऑटो से पत्नी को ले गया था प्रदीप

एडीसीपी वरुणा नीतू कत्यायन और एसीपी सारनाथ विदुष सक्सेना की पूछताछ में प्रदीप ने बताया कि वह शनिवार रात पत्नी के साथ अपनी बहन के जौनपुर के चंदवक थाना क्षेत्र के अरिरौली स्थित ससुराल गया था। रात में खाना खाने के बाद पत्नी तेज आवाज में गालीगलौज कर लड़ने लगी। किसी तरह उसे शांत कराया। उसके बाद लक्ष्मी ने बाहर ले जाकर चाय पिलाने की बात कही। रात 11 बजे ऑटो में बिठाकर उसे चाय पिलाने और घर वापस चलने के बहाने दानगंज की तरफ ले गया।

इसे भी पढ़ें; UP: 26 साल की पत्नी और 46 साल का पति… पहचान न हो इसलिए किया बीवी का नृशंसता से कत्ल; बगीचे में छिपाई लाश


Varanasi murder case of husband killed wife due to love affairs

varanasi murder case
– फोटो : अमर उजाला


मफलर से गला घोंटा फिर ईंट से कुचल दिया चेहरा

ऑटो से हाईवे से कैथोर गांव की तरफ मुड़ गया। रास्ते में एक घर के बाहर से सीमेंट लगी हुई ईंट उठाकर ऑटो में रख लिया। कैथोर जाने वाले रास्ते पर सुनसान जगह पर ऑटो रोककर मफलर से उसका गला घोंट दिया। अचेतावस्था में आने के बाद कैथोर के मोहनदासपुर गया। फिर उसके चेहरे को ऑटो में रखे ही ईंट से कुचल दिया और ईंट झाड़ में फेंक दी। शव को घसीट कर पास में लगे सूखे बाजरे के ढेर में छिपा दिया। वहां से बहन के घर चला गया। प्रदीप ने पुलिस को बताया कि लक्ष्मी के साथ 2017 में शादी हुई थी।


Varanasi murder case of husband killed wife due to love affairs

घटनास्थल पर जुटे लोग
– फोटो : अमर उजाला


हत्या के प्रयास, लूट समेत अन्य आरोपों में दर्ज है छह प्राथमिकी 

चोलापुर थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि आरोपी पति का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसके खिलाफ चौबेपुर थाने में हत्या के प्रयास, लूट समेत अन्य आरोपों में छह प्राथमिकी भी दर्ज हैं।


Varanasi murder case of husband killed wife due to love affairs

घर पर छानबीन करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला


सीसी कैमरे, सर्विलांस के आधार पर हुई पहचान

रविवार की सुबह कैथोर गांव में महिला का सिर कूंचा हुआ शव देख ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डाग स्क्वाड ने छानबीन की थी। सीसीटीवी कैमरे, सर्विलांस और हाथ पर बने टैटू के आधार पर महिला की पहचान हुई। ऑटो नंबर से पहचान के बाद आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पति ने पूरी सच्चाई उगल दी। गिरफ्तारी टीम में चोलापुर थाना प्रभारी दीपक कुमार समेत टीम को 25 हजार नकद पुरस्कार की घोषणा की है।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें