उत्तर प्रदेश में फील्ड यूनिट्स के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट के 758 पदों पर आउटसोर्सिंग के जरिये भर्ती की जाएगी। डीजीपी मुख्यालय ने इसकी सूचना दी है। यह कदम प्रदेश में वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन और प्रयोगशाला परीक्षण की प्रक्रिया को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है। 

चयन में एफएसीटी और एफएसीटी प्लस (फॉरेंसिक एप्टीट्यूट एंड कैलिबर टेस्ट) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी। डीजीपी मुख्यालय के मुताबिक, फॉरेंसिक एक्सपर्ट ग्रेड-1 के 75, ग्रेड-2 के 183 और ग्रेड-3 के 500 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए शैक्षिक योग्यता बीएससी और एमएससी है। 

विभाग की वेबसाइट पर जारी होगी सूचना

चयन के बाद फोरेसिंक एक्सपर्ट से घटनास्थल संरक्षण, वैज्ञानिक साक्ष्यों का संकलन, पैकिंग, लेबलिंग, फॉरवर्डिंग का कार्य करना होगा। इससे विधि विज्ञान प्रयोगशालाओं की तकनीकी परीक्षण प्रक्रिया मजबूत होगी। जल्द ही भर्तियों की सूचना विभाग की वेबसाइट पर जारी होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें