यूपी के बाराबंकी में सोमवार की रात शादीशुदा प्रेमी के घर आई प्रेमिका की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह उसकी लाश घर में पड़ी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके जानकारी ली। प्रेमी के माता-पिता और चार बहनें फरार हैं।  

घटना मसौली थाना क्षेत्र के शहावपुर कस्बे की है। पुलिस के अनुसार, कस्बा निवासी कमलेश के पुत्र संदीप का विवाह करीब एक माह पहले ही शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती से हुआ था। संदीप निजी क्षेत्र में इंजीनियर के पद पर कार्यरत है। वह सीतापुर में तैनात है। करीब एक सप्ताह से गांव में ही रह रहा था। 

सुबह तक हालात थे सामान्य

बताया गया कि संदीप का गोरखपुर की युवती से भी प्रेम-प्रसंग चल रहा था। सोमवार की रात गोरखपुर निवासी युवती संदीप के घर आई थी। मंगलवार सुबह करीब 6 बजे तक घर में हालात सामान्य बताए जा रहे हैं। इसके बाद संदीप शौच के लिए घर से बाहर गया।

वह शौच से वापस लौटा तो घर के अंदर युवती का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। शव के पास ही खून से सनी कुल्हाड़ी पड़ी हुई थी। सूचना पर पुलिस, फील्ड यूनिट और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

घरवाले फरार हैं… जांच की जा रही- सीओ

रामनगर क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत ने बताया कि प्रारंभिक जांच में संदीप के माता-पिता और उसकी चारों बहनें घटना के बाद से फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। साथ ही युवती के परिजनों को सूचना दी गई है। मामले की जांच विभिन्न बिंदुओं पर की जा रही है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *