राजधानी लखनऊ में शनिवार की आधी रात लोहे की रॉड से पीट-पीटकर युवक की हत्या कर दी गई। करीब 2 बजे उसकी लाश खून से लथपथ सड़क पर पड़ी मिली। लोगों ने देखा तो मौके पर भीड़ लग गई। खबर मिली तो घर में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली है।
घटना पारा थाना के हैदर कैनाल नाला पूर्वादिन खेड़ा की है। यहां बी. चंद्रा एकेडमी के पास रहने वाले शिव प्रकाश उर्फ छोटू (45) की हत्या हुई है। मृतक की पत्नी सविता ने रात करीब 2 बजे डायल 112 पर फोन करके घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बहू और प्रेमी ने मिलकर बेटे को मार डाला
मृतक के पिता नत्था और भाई शिवदीन ने कहा कि बहू सविता और उसके प्रेमी सतीश गौतम ने मिलकर शिवप्रकाश की हत्या की है। सविता और सतीश के बीच लंबे समय से प्रेम-संबंध हैं। इसको लेकर अक्सर पति-पत्नी में विवाद होता था। साजिश के तहत बेटे की हत्या की गई है। बचने के लिए पत्नी ने पुलिस को फोन करके पूरा आरोप प्रेमी पर डाल दिया।
आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी
इंस्पेक्टर सुरेश मौर्या ने बताया कि आरोपी सतीश गौतम और मृतक शिव प्रकाश के बीच जुलाई माह में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसमें शिव प्रकाश की तहरीर पर मारपीट और जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। साथ ही सतीश का शांति भंग में चालान भी किया गया था। शिव प्रकाश मूल रूप से मलिहाबाद के भदेसर मऊ गांव का निवासी था। आसपास लगे सीसीटीवी खंगाला गया है। आरोपी सतीश गौतम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
