Bareilly to Mumbai and Bengaluru flights schedule change due to Winter

इंडिगो की फ्लाइट
– फोटो : PTI

विस्तार


सर्दी के मौसम की आहट के साथ ही एयरलाइंस का विंटर शेड्यूल प्रभावी हो गया है। बरेली में बीते दिनों एलायंस एयर ने दिल्ली की उड़ान का समय बदला था। अब इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानें भी विंटर शेड्यूल के मुताबिक हो रही हैं।

एयरलाइंस प्रतिनिधि के मुताबिक अक्तूबर की शुरुआत में ही इंडिगो मुख्यालय से विंटर शेड्यूल जारी किया गया था। अब उसी के मुताबिक उड़ाने हो रही हैं। नए शेड्यूल के तहत सुबह 11.30 बजे मुंबई से उड़कर इंडिगो की एयरबस दोपहर 1.30 बजे बरेली आ रही है। यहां से दोपहर 2.30 बजे मुंबई के लिए उड़ान भर रही है। 

ये भी पढ़ें- UP: सपा विधायक शहजिल इस्लाम पर एससीएसटी एक्ट में रिपोर्ट, ड्राइवर को पीटने का आरोप; कहा था- घर से उठवा लूंगा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *