बरेली के बिथरी चैनपुर थाने में कैनविज के मालिक कन्हैया गुलाटी और उसके एजेंट के खिलाफ एक और रिपोर्ट दर्ज की गई है। महीने भर में गुलाटी के खिलाफ दर्ज होने वाली यह 15वीं रिपोर्ट है। कन्हैया गुलाटी पर करोड़ों रुपये की ठगी करने का आरोप है।
नेकपुर ललिता देवी मंदिर के पास रहने वाले सूरजपाल ने बिथरी थाना प्रभारी सीपी शुक्ला को बताया कि हेमंत पटेल, प्रवेश पटेल और हैबिटेट डवलपर्स लिमिटेड का मालिक कन्हैया गुलाटी उनकी बिथरी चैनपुर रोड स्थित लैब पर आए थे। इन लोगों ने सूरजपाल को झांसा दिया कि कंपनी में निवेश करने पर पांच प्रतिशत रकम 20 माह तक मिलती रहेगी। गुलाटी ने सूरजपाल को मूलधन भी लौटाने का झांसा दिया था।
10,80,000 रुपये निवेश कराने के बाद कुछ दिन तक कंपनी की ओर से उन्हें पांच फीसदी रकम मिलती रही, फिर बंद हो गई। सूरजपाल ने बताया कि उन्होंने लोन लेकर निवेश किया था। अब बैंक वाले उनको परेशान कर रहे हैं। बिथरी थाना प्रभारी सीपी शुक्ला ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
