UPSIDA is increasing land banks for investment in Uttar Pradesh.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

वैश्विक निवेशक सम्मेलन के बाद भूमि पूजन समारोह की तैयारी में जुटी राज्य सरकार 35 लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने जा रही है। इसके लिए भूमि की आवश्यकता के दृष्टिगत उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) ने बतौर नोडल एजेंसी भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की योजना बनाई है। यूपीसीडा ने अनुपयोगी, विवादित, दिवालिया घोषित भूखंडों का अधिग्रहण करने के लिए चार सूत्री रणनीति बनाई है।

यूपीसीडा ने कई जिलों में 871 एकड़ से अधिक ग्राम सभा की भूमि का अधिग्रहण किया है। इसके अतिरिक्त 1300 एकड़ भूमि चिह्नित की है। इसके अलावा केंद्र सरकार के साथ बड़े भूखंडों का अधिग्रहण करने की योजना भी है।

ये भी पढ़ें – अयोध्या के संतों की अपील- आदिपुरुष फिल्म देखकर पाप के भागीदार न बनें दर्शक

ये भी पढ़ें – राजभर के प्रभाव का आकलन करने के बाद ही तय होंगी सीटें, पूर्वांचल की 28 लोकसभा सीटों पर है अच्छी तादात

इनमें प्रयागराज में बीपीसीएल की भूमि (लगभग 231 एकड़) और स्कूटर इंडिया की भूमि (लगभग 147 एकड़) शामिल है। ऐसे भूखंडों के अधिग्रहण की भी कोशिश है, जो दिवालिया घोषित होने की प्रक्रिया या मुकदमेबाजी में फंसे हैं।

प्रतापगढ़ में ऑटो ट्रैक्टर लिमिटेड की भूमि (97 एकड़) और हाथरस में सलेमपुर की 580 एकड़ को मुक्त कराया गया है। वर्तमान में निष्क्रिय हो चुकी कताई व कपड़ा मिलों जैसे उद्योगों के भूखंडों की पहचान भी की गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *