
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे।
– फोटो : Agency
विस्तार
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को जान से मारने की धमकी देने वाले कर्नाटक के चित्तापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मणिकांत राठौर के खिलाफ कोतवाली लखनऊ में एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने यह तहरीर दी। दुबे ने कहा कि भाजपा नेता कांग्रेस के दलित अध्यक्ष को सहन नहीं कर पा रहे हैं।
ये भी पढ़ें – भाजपा के लिए चुनौतियों भरी है दूसरे चरण की राह, भगवा खेमे में व्याप्त है असंतोष
ये भी पढ़ें – क्लास में नहीं मोबाइल पर विभागीय डाटा फीड करने में बीत रहा दिन है गुरुजी का अधिकांश समय
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को धमकी देने के मामले में निष्पक्ष जांच कराकर ऐसे व्यक्ति के खिलाफ आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर हम्माम वहीद, दिनेश सिंह, डॉ. प्रमोद पांडेय, मीडिया संयोजक अशोक सिंह आदि मौजूद रहे।
