बरेली में लोगों को सुनहरे सपने दिखाकर भागी कैनविज कंपनी के मालिक कन्हैया गुलाटी की पत्नी व बेटे के खिलाफ भी धोखाधड़ी की रिपोर्ट लिखी गई है। बारादरी थाना पुलिस ने लोकेशन सर्च की तो पता लगा कि गुलाटी परिवार भूमिगत हो गया है। चर्चा है कि आरोपी विदेश भाग गए हैं।
कैंट थाना क्षेत्र के चनेहटा निवासी धर्मदास गुप्ता ने बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय को बताया कि 2019 में उन्होंने 6,86,000 रुपये कैनविज कंपनी की एफडी स्कीम में निवेश किए थे। कैनविज के सीनियर एजेंट इज्जतनगर रोड नंबर एक निवासी सलीम के कहने पर उन्होंने यह रुपये निवेश किए थे। कंपनी के दिए गए चेक बाउंस हो गए।
जब उन्होंने चेक बाउंस होने की सूचना कैनविज कंपनी के मालिक कन्हैया गुलाटी, उसकी पत्नी राधिका गुलाटी को दी तो उन्होंने नए चेक देने का वादा किया। इसके बाद दोनों ने 281000 रुपये का नया चेक दिया। इस पर 20 अक्तूबर 2025 की तारीख थी। उन्होंने बाकी चेक बाद में देने के लिए कहा।
