राजधानी लखनऊ में केजीएमयू के डॉक्टरों ने दुर्लभ व जटिल सर्जरी करके तीन साल की बच्ची की जान बचाने में कामयाबी हासिल की है। बच्ची के सिर में खेलते वक्त गोली धंस गई थी। डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके सुरक्षित तरीके से गोली निकाल ली है। बच्ची कई दिनों तक आईसीयू में भर्ती रही। इलाज के बाद उसकी सेहत में अब सुधार हुआ है। केजीएमयू की कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने इस दुर्लभ और जटिल मामले के सफल इलाज पर पूरी चिकित्सा टीम को बधाई दी।
न्यूरोसर्जरी विभाग के डॉ. अंकुर बजाज ने बताया कि बच्चे को 16 दिसंबर 2025 की शाम लगभग 4 बजे गाजीपुर की रहने वाली बच्ची लक्ष्मी (3) के माथे के बाईं तरफ गोली लगी थी। चोट के करीब 4.30 घंटे बाद एक बाहरी अस्पताल में किए गए सीटी स्कैन में गोली मस्तिष्क के बाएं क्षेत्र में हिस्से में पाई गई। अगले दिन चोट के लगभग 20 घंटे बाद जब बच्चे को केजीएमयू लाया गया था।
