MLA brother arrested by Delhi Police in Etah in embezzlement case

delhi police demo
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


उत्तर प्रदेश के एटा में जलेसर से विधायक के भाई को गबन के मामले में दिल्ली पुलिस उठा ले गई। दिल्ली पुलिस स्थानीय पुलिस को साथ लेकर आरोपी के गांव अब्दुलपुर हई में दबिश दी। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक के भाई को गिरफ्तार कर साथ ले गई। 

दिल्ली की पुलिस मंगलवार की शाम को एटा पहुंची। बताया कि पप्पू पुत्र विकास निवासी गांव अब्दुलपुर हई के विरुद्ध 1995 में गबन का एक मामला दर्ज हुआ। इसमें तलाश की जा रही है। सूचना मिली कि वह गांव में है, इस आधार पर दबिश दी गई। यहां से पप्पू को गिरफ्तार कर लिया गया। 

यह भी पढ़ेंः आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या: मुंह में ठूंसा कपड़ा, बुरी तरह कुचला, शरीर को चाकू से गोदा; शव देख कांप गए लोग

कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि दिल्ली की पुलिस आई थी। गबन के मुकदमे के एक आरोपी को पकड़कर ले गई है। जलेसर विधायक संजीव दिवाकर ने बताया कि पप्पू परिवार के भाई हैं। लंबे समय से इन लोगों से हमारा कोई संपर्क नहीं है। जानकारी भी नहीं है कि क्या मुकदमा उनके ऊपर दर्ज है। पुलिस उन्हें पकड़कर ले गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *