ट्रेन में आरक्षित कोचों पर अनधिकृत यात्रियों के सवार होने से यात्री परेशान हो रहे हैं। पांच दिन पहले राजधानी लखनऊ आने वाली गोमती एक्सप्रेस में इसी वजह से 11 यात्री ट्रेन में चढ़ नहीं पाए। इसकी शिकायत उन्होंने रेलवे बोर्ड से की है।

यात्री नवीन सिंह चौहान जो शिकायत की है। इसमें कहा कि 25 जनवरी को गाड़ी संख्या 12420 गोमती एक्सप्रेस से उन्हें गाजियाबाद से कानपुर आना था। पीएनआर नंबर 2248870328, 2448869637, 2448869936 व 2610945494 पर कुल 16 टिकट कन्फर्म थे। 

उन्होंने बताया कि ट्रेन रात के डेढ़ बजे आने वाली थी। वह अपने साथियों के साथ रात 1 बजे से ही स्टेशन पर इंतजार करने लगे। ट्रेन के आने के बाद उन्होंने देखा कि कोच के अंदर लोग खड़े हैं। गेट पर भी लोग खड़े थे। वो हटने को तैयार नहीं थे। सीट से लेकर गैलरी तक और गेट तक लोग भरे हुए थे। किसी तरह कोशिश करने के बाद मात्र पांच लोग ही ट्रेन के अंदर सवार हो पाए। तब तक ट्रेन के जाने का समय हो गया था। ऐसे में 11 लोग सवार नहीं हो पाए थे और ट्रेन निकल गई। 

नवीन ने बताया कि इसकी शिकायत 139 पर की गई, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। स्टेशन पर मौजूद किसी भी अधिकारियों ने कोई सहायता नहीं की। इस पर उन्होंने मामले की शिकायत रेलवे बोर्ड से की है। कोच के अंदर भरे यात्रियों की वीडियो भी बनाई गई है। इसके बाद जांच शुरू हो गई है। 

एक और यात्री राजयश सिंह ने बताया कि 139 पर उन्होंने भी शिकायत दर्ज कराई थी। वह ट्रेन में सवार हो गए थे। उनको बताया गया कि टीटीई अलीगढ़ आकर जांच करेगा। जिनके पास टिकट नहीं होंगे उन्हें ट्रेन से उतार दिया जाएगा, लेकिन न तो जीआरपी आई और न ही टीटीई। ट्रेन में सवार होते समय गिरते-गिरते बचे थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें