बहराइच के जरवल रोड के ग्राम मुड़ियाडीह जंगल में बृहस्पतिवार तड़के गोवंश वध की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के पैर में गोली लग गई, जबकि दो अन्य को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस ने मौके से गोवंश के अवशेष, तमंचा, कारतूस, बांका और रस्सी बरामद की है।

सुबह करीब 6:40 बजे पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम मुड़ियाडीह थाना जरवल रोड के जंगल में कुछ लोग गोवंश का वध कर मांस लेकर बाहर निकलने वाले हैं। इस पर प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में एसएसआई बिंदेश्वरी यादव, उपनिरीक्षक दिनेश कुशवाहा, आरक्षी शुभांशु, रामसागर, हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह व आरक्षी राजीव यादव सहित पुलिस टीम जंगल मुड़ियाडीह पहुंची।

पुलिस टीम को देखते ही तीन संदिग्ध कटे जानवर का मांस, बांका और रस्सी लेकर भागने लगे। पीछा करने पर आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान जाफर पुत्र मुश्ताक निवासी मुड़ियाडीह थाना जरवल रोड के रूप में हुई।

घायल जाफर को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जरवल भेजा गया है। वहीं मौके से दो अन्य आरोपियों हकीम पुत्र ताहिर निवासी मुड़ियाडीह तथा रिज़वान पुत्र सैयद निवासी देवपासिया कटरा बाजार, जनपद गोंडा को भी गिरफ्तार कर लिया गया। एक अन्य आरोपी अकबर अली पुलिस कार्रवाई के दौरान चकमा देकर भाग निकला, उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है।

पुलिस ने जाफर के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस तथा मौके से गोवंश का मांस, बांका और रस्सी बरामद की है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है तथा गोवध निवारण अधिनियम समेत अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *