UP Chief secretary reviewed the meri mati mera desh programme.

समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य सचिव।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत 11 सितंबर से 30 अक्तूबर तक देश व प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके तहत नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर मुट्ठी भर मिट्टी, चुटकी भर अक्षत (चावल) संग्रह किया जाएगा। कार्यक्रम में युवक मंगल दल, महिला मंगल दल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एनसीसी, एनएसएस, एनवाईके, स्काउट्स एंड गाईड, नागरिक सुरक्षा संगठन आदि का भी सहयोग लिया जाएगा।

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कार्यक्रम के तहत कलश यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी तैयारियों को समय से पूरा कराते हुये प्रदेश भर में भव्य आयोजन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर घर में उत्सव का माहौल पैदा किया जाए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को स्वतंत्रता आंदोलन की प्रमुख घटनाओं एवं नायकों से परिचित कराया जाये।

ये भी पढ़ें – विनय श्रीवास्तव हत्याकांड : मंत्री के बेटे विकास किशोर से देर रात तक थाने में पूछताछ, साजिश से किया इनकार

ये भी पढ़ें – उम्मीद: संसद के विशेष सत्र में आएगा महिला आरक्षण विधेयक!, मोदी सरकार का चुनाव से पहले राजनीतिक पैंतरा मान…

वहीं, अमृत कलश यात्रा 13 अक्तूबर से शुरू होगी। यात्रा के निर्धारित रास्ते पर लोगों का स्वागत पुष्प वर्षा से होगी। 27 अक्तूबर को लखनऊ स्थित झूलेलाल वाटिका में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। विशेष रेलगाड़ी से अमृत कलश यात्रा 28 अक्तूबर को दिल्ली जाएगी। 30 अक्तूबर को कर्तव्य पथ नई दिल्ली में कार्यक्रम का समापन समारोह का आयोजन होगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *