CM Yogi Adityanath welcomes the new name of monn lander's landing point.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चंद्रमा को अपने मस्तक पर धारण करने वाले शिव के नाम में ही कल्याण की भावना अंतर्निहित है। जिस स्थान पर चंद्रयान-3 का मून लैंडर उतरा है, उस बिंदु का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘शिवशक्ति’ दिया है। ये नामकरण ‘विश्व कल्याण’ के प्रति नए भारत के संकल्प को प्रकट करता है। मुख्यमंत्री योगी ने पीएम मोदी के इस फैसले का स्वागत किया है।

मुख्यमंत्री योगी ने अगले ट्वीट में कहा कि चंद्रमा के जिस स्थान पर चंद्रयान-2 ने अपने पदचिह्न छोड़े हैं, उस प्वाइंट का ‘तिरंगा’ नामकरण कर आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विफलता से कभी भी न हारने का संदेश देश वासियों को दिया है। दृढ़ इच्छाशक्ति, जिजीविषा एवं सतत प्रयत्न का प्रतीक यह ‘तिरंगा’ प्वाइंट भारत के हर प्रयास की प्रेरणा बनेगा।

ये भी पढ़ें – अमरमणि को मेडिकल कॉलेज के सात कमरे दिए गए थे, इस बार मानसिक रोग विभाग में थे भर्ती

ये भी पढ़ें – मधुमिता हत्याकांड: नौकर देशराज ने पूछताछ में खोल दिए थे सारे राज, उसे जिंदा रखने के लिए करनी पड़ी थी मशक्कत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंद्रयान 3 में शामिल रहे वैज्ञानिकों से मिलने के लिए शनिवार को बैंगलौर पहुंचे। जहां उन्होंने एलान किया कि चंद्रमा पर ‘तिरंगा फहराने’ की अभूतपूर्व उपलब्धि की प्रेरणादायी स्मृति को देश वासियों के मन में सदैव जीवंत रखने हेतु अब हर वर्ष 23 अगस्त को नेशनल स्पेस डे के रूप में मनाया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *