बरेली जिले में चार साल बाद म्यूकर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) का मरीज सामने आया है। इज्जतनगर क्षेत्र के 40 वर्षीय व्यक्ति में इस गंभीर फंगल संक्रमण की पुष्टि केजीएमयू लखनऊ की जांच रिपोर्ट में हुई है। फिलहाल मरीज का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वह डायबिटीज से पीड़ित है। इस वजह से संक्रमण तेजी से फैला। उसकी दाहिनी आंख, जबड़ा और आधी नाक चपेट में आ गई। डॉक्टरों को सर्जरी कर प्रभावित अंगों को हटाना पड़ा।
इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम (आईडीएसपी) सेल प्रभारी डॉ. मीसम अब्बास के मुताबिक, निजी अस्पताल की सूचना पर मरीज का सैंपल लेकर दो दिसंबर को केजीएमयू भेजा गया था। सोमवार को मिली रिपोर्ट में म्यूकर माइकोसिस की पुष्टि हुई तो स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को अलर्ट जारी किया है। संदिग्ध मरीज मिलने पर तत्काल सूचना देने, सैंपलिंग और जांच कराने के निर्देश दिए हैं।
