यूपी में जरूरतमंदों को जीरो पॉवर्टी योजना के तहत जोड़ा जा रहा है। राजधानी लखनऊ से लेकर प्रत्येक जिले में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को सरकार की योजनाओं से जोड़कर गरीबी मुक्त किया जा रहा है। गोसाईंगंज के राम सागर, रामू और उर्मिला जैसे सैकड़ों परिवार हैं, जो गरीबी जीवन से मुक्त हो चुके हैं।
इन परिवारों को मकान, पानी, सड़क, बिजली, राशन आदि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। पहले चरण में आठ योजनों के तहत पात्र परिवारों को डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक राशन योजना में 97 प्रतिशत, निराश्रित महिला पेंशन योजना में 87 प्रतिशत और दिव्यांग पेंशन में 62 प्रतिशत लाभार्थियों को लाभ मिला।
पीएम व सीएम जन आरोग्य योजना के तहत 63 फीसदी परिवारों को स्वास्थ्य सुरक्षा कवच, वृद्धापेंशन, श्रम कार्ड, किसान सम्मान निधि व पीएम-सीएम आवास योजना में पात्र आवेदकों को अलग किया जा रहा है। दूसरा चरण 15 अक्तूबर 2025 से जारी है। 16 योजनाओं के तहत वंचित परिवारों का सत्यापन किया जा रहा है। यह 15 जनवरी तक पूरा होगा।
इसमें पात्र लोगों को पीएम उज्ज्वला योजना, शौचालय सहायता योजना, जल जीवन मिशन के अलावा विद्युत कनेक्शन जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। इसके अलावा करीब 11 हजार बच्चों को पुनः नामांकन के माध्यम से शिक्षा से जोड़ने की प्रक्रिया जारी है।
