
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर ड्यूटी से लंबे समय से गायब छह डॉक्टरों को निलंबित कर दिया गया है। ये सभी हाथरस के अलग-अलग अस्पतालों में कार्यरत हैं। निलंबित होने वालों में जिला महिला चिकित्सालय में कार्यरत त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. मीनल अग्रवाल, एनेस्थेटिस्ट डॉ. शालिनी गुप्ता, बागला संयुक्त चिकित्सालय के पैथोलॉजिल्ट डॉ. मो. राफे, पीएचसी टिकारी के चिकित्साधिकारी डॉ. हरिओम श्योरान, पीएछसी लाढपुर के डॉ. रोहित चक, सीएचसी महौ के डॉ. आदित्य श्रीवास शामिल हैं।
डिप्टी सीएम ने कहा कि मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकारी सेवा नियमावली का उल्लंघन करने वालों की बर्खास्तगी भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर नियमित रूप से तय समय पर अस्पताल आएं और ओपीडी व भर्ती मरीजों का ईमानदारी से इलाज करें।
ये भी पढ़ें – बृजभूषण सिंह की बढ़ेंगी मुश्किलें! दिल्ली पुलिस ने घर पहुंचकर दर्ज किए 12 गवाहों के बयान
ये भी पढ़ें – सलोन में स्मृति की सक्रियता से अमेठी-रायबरेली में चढ़ा राजनीतिक पारा, लगाए जा रहे ये कयास
सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जाए। किसी भी स्थान पर इलाज के एवज में रुपये मांगने की शिकायत मिली तो संबंधित डॉक्टर व कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।