Rathi is speaking from Tihar, give 15 lakhs or else you

व्यापारी से रंगदारी मांगी।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र के एक व्यापारी से 15 लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। फोन करने वाले ने खुद को तिहाड़ जेल में बंद राठी बताया। यह धमकी दी कि वह 15 लाख रुपये नहीं देता तो अंजाम ठीक नहीं होगा। धमकी के बाद से व्यापारी और उसका परिवार सहमा हुआ है। पुलिस मामले में केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।

राबर्ट्सगंज कस्बे के एक व्यापारी की सराफा की दुकान है। एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में पीड़ित ने बताया कि सात मई की रात करीब सवा नौ बजे उसे एक अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने पहले नाम पूछा। फिर 15 लाख रुपये की मांग की। व्यापारी ने देने से मना किया तो धमकी दी कि अगला बुधवार नहीं देख पाएगे।

व्यापारी ने उसका नाम पूछा तो उसने खुद को तिहाड़ जेल से राठी बताया। मामले की जानकारी किसी को देने पर भी अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। घटना के बाद से व्यापारी और पूरा परिवार सहमा हुआ है। पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *