
गोरखपुर में सीएम योगी।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को दोपहर बाद गोरखपुर पहुंच गए। यहां पहुंचते ही गोरखनाथ मंदिर में आयोजित दो दिवसीय राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम के दौरान बड़हलगंज के आदित्य यादव को वीर अभिमन्यु का खिताब से नवाजा गया। वहीं गोरखपुर स्पोर्टस कॉलेज के सौरभ यादव को उत्तर प्रदेश कुमार पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा गौतम बुद्ध नगर के ज्योति कुमार को उत्तर प्रदेश केसरी पुरस्कान से सम्मानित किया गया। उन्हें यह पुरस्कार सीएम योगी के हाथों मिला। कार्यक्रम में सांसद रवि किशन और गोरखपुर मेयर डॉ मंगलेश भी उपस्थित रहे।