
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
धार्मिक स्थलों तक लोगों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन विभाग ने अपने बस बेड़े में 250 इलेक्ट्रिक बसों को शामिल करने का निर्णय लिया है।
इसके लिए भारत सरकार की फेम टू स्कीम के तहत मिलने वाले 40 प्रतिशत अनुदान के लिए पत्र भेजा है, जिस पर भारत सरकार ने सैद्धांतिक सहमति दी है।
ये भी पढ़ें – पहली बार एक साथ सीएम योगी से मिले रालोद विधायक, जयंत चौधरी के एनडीए में जाने की चर्चाएं तेज
ये भी पढ़ें – बिजली बिल नहीं दे रहे 13.20 फीसदी उपभोक्ता, बड़ा सवाल- विभाग ने क्यों नहीं की कार्रवाई, अधिकारियों की शामत
परिवहन निगम इंटरसिटी इलेक्ट्रिक बसें चलाएगा। प्रबंध निदेशक परिवहन निगम मासूम अली सरवर ने बताया कि प्रमुख धार्मिक स्थलों जैसे अयोध्या, काशी, प्रयागराज, मथुरा, चित्रकूट को प्रदेश की राजधानी से इलेक्ट्रिक बसों के माध्यम से सीधे जोड़ा जाएगा।