
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
यूपी सरकार के बार-बार निर्देश के बाद भी चल व अचल संपत्तियों का ब्योरा न देने वाले नगर निकाय के अधिकारियों पर शिकंजा कसने की तैयारी है। हालांकि इन अधिकारियों को एक मौका और देते हुए सरकार ने जल्द से जल्द खुद और परिजनों के नाम की चल और अचल संपत्तियों का ब्योरा मानव संपदा पोर्टल पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
इस संबंध में सभी नगर निकायों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही पिछले साल की तरह इस साल भी निकायों में ”मेरिड बेस्ड ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी” के तहत तबादले किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें – लखनऊ पीठ का अहम फैसला- पति न हो तो बहू को ससुराल में रहने के लिए बाध्य नहीं कर सकता ससुर
ये भी पढ़ें – भाजपा में टिकट के लिए ट्रिपल टेस्ट, प्रत्याशी चयन और रणनीति के लिए तीन स्तरीय सर्वे शुरू
प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि निकायों के सभी अधिकारी और कर्मचारी अपनी संपत्तियों की जानकारी अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं। कई कर्मियों ने पिछले कई बार से ब्योरा उपलब्ध नहीं कराया है।