विस्तार
बेसिक व माध्यमिक शिक्षा के 928 विद्यालय पीएमश्री योजना के पहले चरण के तहत उच्चीकृत होंगे। जल्द ही इसके लिए बजट जारी होगा।
केंद्र सरकार की ओर से नए वित्तीय वर्ष में प्रदेश के 1275 विद्यालयों के पीएमश्री योजना में उच्चीकरण को हरी झंडी दी गई थी।
ये भी पढ़ें – हर मर्ज की दवा बने सरकारी स्कूलों के शिक्षक… पढ़ाएं कब, बाबूगिरी में ही बीत रहा पूरा दिन
ये भी पढ़ें – शिवपाल की कड़ी प्रतिक्रिया, सिनेमा का प्रयोग जहरीले एजेंडे थोपने के लिए न करें
इसी क्रम में राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद ने सभी बीएसए से कहा कि पहले चरण में उच्चीकृत किया विद्यालयों में 842 बेसिक और 86 माध्यमिक शिक्षा विभाग के हैं।
इसके लिए बच्चों को ट्रैक कर विद्यालय में नामांकित करने के लिए 10 रुपये प्रति बच्चे के अनुसार बजट प्रस्तावित किया गया है। विभाग इसके अनुसार प्रस्ताव तैयार कर पोर्टल पर फीड करें।