IAS officers transferred along with DM of five districts.

– फोटो : Social Media

विस्तार

सरकार ने श्रावस्ती समेत पांच जिलों के डीएम बदल दिए हैं। कुल 12 आईएएस अधिकारियों इधर से उधर किए गए हैं। अपर आयुक्त, उद्योग कृतिका शर्मा को श्रावस्ती का डीएम बना गया है। देवरिया के डीएम जेपी सिंह को इसी पद पर बागपत भेजा गया है। विशेष सचिव, गृह अखंड प्रताप सिंह देवरिया के डीएम होंगे। श्रावस्ती की डीएम नेहा प्रकाश को औरेया का डीएम बनाया गया है।

औरेया के डीएम प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव को प्रतापगढ़ का डीएम बनाया गया है। बागपत के डीएम राजकमल यादव को अपर आयुक्त, उद्योग की जिम्मेदारी दी गई है। प्रतापगढ़ के डीएम नितिन बंसल को अब विशेष सचिव गृह की जिम्मेदारी मिली है। विशेष सचिव देवेंद्र कुशवाहा को एपीसी शाखा से चिकित्सा शिक्षा, अपर आयुक्त मनरेगा रेनू तिवारी को सचिव एससी/एसटी आयोग, विशेष सचिव कृष्ण कुमार को एपीसी शाखा से इसी पद पर सिंचाई विभाग भेजा गया है। वहीं, विशेष सचिव आवास राकेश कुमार मिश्र का पूर्व में आबकारी विभाग में किया गया तबादला निरस्त कर दिया गया है। श्रम एवं समायोजन विभाग की निदेशक यशु रुस्तगी को विशेष सचिव प्राविधिक एवं व्यावसायिक शिक्षा की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। 

पांच पीसीएस अफसरों के भी तबादले

शासन ने शनिवार को 5 पीसीएस अफसरों के भी तबादले कर दिए। इनमें रिंकी जायसवाल को उपनिदेशक मंडी से एडीएम भूमि एवं अध्याप्ति कानपुर, अभिनव रंजन श्रीवास्तव को एडीएम वित्त एवं राजस्व संत कबीर नगर से एडीएम वित्त एवं राजस्व फर्रुखाबाद, सुभाष प्रजापति को एडीएम वित्त एवं राजस्व फर्रुखाबाद से एडीएम वित्त राज्य संतकबीर नगर, देवेंद्र प्रताप सिंह को एडीएम वित्त एवं राजस्व श्रावस्ती से एडीएम नमामि गंगे मिर्जापुर, अमरेंद्र कुमार वर्मा को एडीएम नमामि गंगे मिर्जापुर से एडीएम वित्त एवं राजस्व श्रावस्ती बनाया गया है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *