
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : iStock
विस्तार
चुनावी साल में राज्य सरकार प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) के जवानों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। दल में कार्यरत 50 हजार से अधिक जवानों के लिए दुर्घटना बीमा योजना शुरू होगी। इसमें 16 लाख रुपये के कवर की सुविधा होगी।
इसके लिए युवा कल्याण विभाग व केनरा बैंक के बीच एमओयू हुआ है। योजना के तहत जवानों व उनके परिवार को कई अतिरिक्त सुविधाएं भी दी जाएंगी। इसके तहत जवान की पत्नी भी दुर्घटना बीमा के तहत कवर रहेगी। पत्नी की मृत्यु पर जवान को एक लाख की बीमा राशि मिलेगी।
ये भी पढ़ें – दिल्ली में इसी सप्ताह तय होगा लोकसभा चुनाव का रोडमैप, सात जुलाई से तीन चरणों में होगी बैठक
ये भी पढ़ें – बड़े चौधरी के बिना पहला लोस चुनाव, जयंत के कदम पर टिकीं सबकी निगाहें, सत्ता की नाव में होंगे सवार या…
जवान की सामान्य मृत्यु पर भी आश्रितों को एक लाख रुपये की राशि दी जाएगी। इन जवानों की सेवाएं प्रदेश सरकार के लगभग सभी विभागों में ली जाती है। उन्हें सिर्फ मानदेय दिया जाता है। काफी समय से इन्हें दुर्घटना बीमा का लाभ देने की मांग हो रही थी।
जीरो बैलेंस पर खुलेगा पीआरडी जवानों का खाता
प्रदेश सरकार की पहल के तहत केनरा बैंक में पीआरडी जवानों और उनके परिवार का खाता जीरो बैलेंस पर खोला जाएगा। जवानों का मानदेय भी उसी में जाएगा। खाताधारकों को अधिकतम तीन लाख रुपये की ओवर ड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी और राशि निकालने पर किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं देना होगा। जवानों व उनकी पत्नी को लॉकर व शेयर ट्रेडिंग के लिए निशुल्क डीमैट अकाउंट खोलने की भी सुविधा मिलेगी। अपर मुख्य सचिव, खेल एवं युवा कल्याण नवनीत सहगल ने बताया कि इन जवानों को दुर्घटना बीमा योजना का लाभ नहीं मिल रहा था, जबकि तमाम जोखिम वाले स्थानों पर इनकी ड्यूटी लगती है। इसलिए सरकार ने यह निर्णय लिया है।